अमरोहा के कल्याणपुर रोड पर स्थित कॉटन वेस्ट कारखानों के कारण स्थानीय निवासियों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारी वाहनों से होने वाले जाम और अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है। आरजू धर्मकांटा से कल्याणपुर रेलवे फाटक 27-सी तक सड़क पर ही कॉटन वेस्ट का माल लोड-अनलोड किया जाता है। इससे रोजाना यातायात बाधित होता है, जाम लगता है और अवैध अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है। यह मार्ग हमीदपुरा, कल्याणपुरा, शिवनगर, दुर्गापुर और खैराती वाली मदैया सहित पांच गांवों को मुख्य बाजार से जोड़ता है। सड़क पर लगातार अवरोध के कारण छात्रों, बुजुर्गों और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे फाटक के कारण आपातकाल में स्थिति और भी विकट हो जाती है। स्थानीय निवासियों ने पहले भी नगर पालिका और पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अवैध अतिक्रमण हटाने, सख्त कदम उठाने और यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस ड्यूटी लगाने की मांग की है।
https://ift.tt/Mxo7Iyb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply