कल्याणपुर में बाइक से पेट्रोल लीकेज होने पर तीन मंजिला मकान में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। कुछ ही पलों में लपटों ने ग्राउंड फ्लोर को अपनी जद में ले लिया। मकान में रहने वाले चार परिवारों ने आनन–फानन में बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। विकराल आग देख इलाकाई लोगों ने सबमर्सिबल पंप से करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया। इनवर्टर तक पेट्रोल पहुंचा, हुआ तेज धमाका
मिर्जापुर नई बस्ती निवासी अवि यादव ने बताया कि उनके पिता कांस्टेबल शिवकरन सिंह यादव की 2022 में हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। परिवार में मां ममता यादव व एक बहन श्रेया है। बताया कि उनके तीन मंजिला मकान में तीन किराएदार रहते हैं, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर उनका परिवार रहता है। मकान के सेकेंड फ्लोर पर सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर फूलचंद्र परिवार संग रहते हैं। सोमवार शाम फूलचंद्र मॉल रोड से घर लौटे थे, जिसके बाद वह बरामदे में अपनी बाइक खड़ी कर चले गए। बाइक से पेट्रोल गिरता देख श्रेया ने उन्हें जानकारी दी, जब तक वह नीचे आते तब तक पास में लगे इनवर्टर तक पेट्रोल पहुंच गया और तेज धमाके के साथ बाइक में आग लग गई। कुछ ही पलों में पास ही में फूलचंद्र की दूसरी बाइक को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरे ग्राउंड फ्लोर को आग ने अपनी जद में ले लिया। आग की विकराल लपटें देख मकान में रहने वाले चारों परिवार घर से बाहर भाग निकले। लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने कल्याणपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और सबमर्सिबल पंप शुरू कर आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक फायर ब्रिगेड का गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक इलाकाई लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
https://ift.tt/i9BZ7lS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply