गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता की भव्य शुरुआत की गई। उद्घाटन समारोह में युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव पहुंचे। उन्होंने फीता काट काटने और गुब्बारा छोड़ने के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिला कर रोमांचक मुकाबले का आगाज किया। पहले दिन के मैच में कुल चार टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए। कर्नाटक ने मारी बाजी
पहला मुकाबला गुजरात और कर्नाटक बीच खेला गया जिसमें कर्नाटक की टीम विजेता रही। जबकि दूसरा मुकाबला हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बीच हुआ। पूरे मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपना जोर लगाया और जीतने के लिए दम लगाते रहे। सभी टीमों के खिलाड़ियों से अपने प्रदर्शन से मुकाबले को बेहद ही रोमांचक बना दिया। मुकाबला इतना शानदार था कि दर्शक अंत तक अपने सीट पर बने रहे। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए हर बेहतरीन शॉट पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठ रही थी। इस प्रतियोगिता का पहला मैच कर्नाटक और गुजरात के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। डिफेंस और अटैक का स्ट्रेटजी अपनाते हुए इस दमदार मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन शुरुआत से ही कर्नाटक की टीम गुजरात पर भारी रही। हालांकि फर्स्ट हाफ के बाद मैच पलटता हुआ दिखा। बाजी गुजरात की टीम की ओर जाती दिखी उस समय कर्नाटक की ओर से सिर्फ दो खिलाड़ी ही ग्राउंड पर बचे रहे। हालांकि कर्नाटक की टीम ने फिर हुंकार भरी और एक के बाद एक गोल करके अपने खिलाड़ियों को मैदान में वापस लाते गए। इस दौरान गुजरात की टीम ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी। बड़ी मुश्किल से ही गोल कर पाएं। अंत में कर्नाटक की टीम ने बाजी मारी और गुजरात को हार का सामना करना पड़ा। जिसमें कर्नाटक ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 39-24 अंक के अन्तर से पराजित किया। कर्नाटक की तरफ से क्रपा सागर ने रेड में 10 अंक और चेतन नायक ने डिफेंस में 08 अंक वहीं गुजरात टीम की तरफ से किशन पांडेय ने रेड में 08 अंक और आशिष सरसरे ने डिफेंस में 09 अंक बनाया। एकतरफे मुकाबले से जीता हरियाणा
दूसरा मैच हरियाणा बनाम छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को एक तरफे मुकाबले 46-28 अंको से पराजित किया। हरियाणा टीम की तरफ से अमन व सोनू और छत्तीसगढ़ की तरफ से पंकज व अभीजीत मलिक नें अच्छा प्रदर्शन किया। देश भर की चुनिंदा 12 टीमें हिस्सा लेंगी
खेल विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कल 1 से 4 दिसंबर तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 2018, 2019, 2021, 2022, 2023 और 2024 में भी लगातार सफल रही है। कबड्डी की इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देशभर की चुनिंदा 12-14 टीमें हिस्सा लेंगी। खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए प्रेसिडेंट होटल, गोलघर और सन्नलाजा, खोवा मंडी गली में आवास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भोजन, आने-जाने के वाहन, दैनिक भत्ता और अन्य सभी प्रबंध खेल विभाग द्वारा सुनिश्चित कर लिए गए हैं, जिससे टीमों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। विजेता को मिलेंगे 2 लाख-उपविजेता को 1 लाख प्रतियोगिता की प्राइजमनी इस बार भी गोरखपुर को खेल मानचित्र पर नई पहचान देगी। विजेता टीम को ₹2,00,000 और उपविजेता टीम को ₹ 1 लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को ₹50,000-₹50,000 का पुरस्कार मिलेगा। ट्रॉफी और मेडल भी खेल विभाग की ओर प्रदान किए जाएंगे। पिछले साल उत्तर प्रदेश रही थी विजेता
2024-25 में उत्तर प्रदेश की टीम विजेता बनी थी, जबकि अरुणाचल प्रदेश उपविजेता रहा था। तीसरा स्थान पंजाब और भारत पेट्रोलियम मुंबई ने हासिल किया था। इस वर्ष टीमों की संख्या और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ने के कारण मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मुख्य अतिथि
प्रतियोगिता का उद्घाटन 1 दिसंबर को दोपहर 02:00 बजे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने किया। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 4 दिसंबर को अपराह्न 03:00 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे।
https://ift.tt/B72Kn3c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply