DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कर्ज से परेशान युवक ने रची अपहरण की साजिश:श्रावस्ती पुलिस ने सकुशल किया बरामद, जंगल के पास मिली थी बाइक

श्रावस्ती पुलिस ने कर्ज के भारी दबाव में आकर अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले एक युवक को बरामद कर मामले का खुलासा किया है। मल्हीपुर थाना पुलिस ने सतर्कता और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए इस प्रकरण का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, राजू पुत्र निसार, निवासी मोहनलाल पुरवा, थाना हरदत्तनगर गिरण्ट, 11 दिसंबर को अपनी ससुराल प्रतापपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। कुछ समय बाद उसकी मोटरसाइकिल भगवानपुर भैंसाही जंगल के पास साइफन पुल के निकट लावारिस हालत में मिली। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी बंद पाया गया। इन संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए परिजनों की सूचना पर थाना मल्हीपुर में गुमशुदगी संख्या 38/2025 दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की गई। तकनीकी जांच से हुआ खुलासा थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा के पर्यवेक्षण में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सर्विलांस और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए 16 दिसंबर 2025 को युवक राजू को बहराइच बस स्टैंड क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में कबूल की साजिश पुलिस पूछताछ में राजू ने स्वीकार किया कि उसने गांव के कई लोगों से ब्याज पर पैसे ले रखे थे और कर्ज का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। इसी दबाव से बचने के लिए उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची। योजना के तहत उसने अपनी मोटरसाइकिल एक सुनसान स्थान पर छोड़ दी और बस के माध्यम से पहले दिल्ली तथा बाद में मुंबई चला गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद थाना मल्हीपुर पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस त्वरित, सटीक और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।


https://ift.tt/G1hElKe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *