नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) और केंद्रीय संस्थानों में बीएएलएलबी व एलएलएम में दाखिले के लिए होने वाली क्लैट 2025 रविवार को शहर में संपन्न हुई। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा का स्तर कुल मिलाकर आसान था, लेकिन परीक्षा में कुछ कठिन सवाल भी थे। परीक्षा देने वालों को करेंट अफेयर्स के सवाल आसान लगे। वहीं, रीजिनंग के कुछ परेशान किया। परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों को समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना पड़ा। पेपर में 500 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। पेपर मॉडरेट लेकिन छोटी गलतियां पड़ेंगी महंगी प्रतियोगी परीक्षाओं के जानकार नीरज कुमार (निदेशक, टॉपरैंकर्स लीगलएज) ने बताया कि अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों को लेकर इस साल का पेपर अपेक्षाकृत सरल था। अधिकांश प्रश्न साहित्यिक शैली में थे, हालांकि कुछ अन्य शैली के भी थे। कुल मिलाकर, 105+ सही उत्तर देने वाले छात्रों को प्रमुख NLU में दाखिला मिल सकता है, जबकि छोटी गलतियां अभ्यर्थियों के लिए महंगी साबित हो सकती हैं।
कुल मिलाकर पेपर सरल से मध्यम स्तर का रहा और सावधानीपूर्वक पढ़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छा स्कोरिंग अवसर प्रदान करता था। एनालिटिकल रीजनिंग पर जोर अभ्यर्थियों ने बताया कि लॉजिकल रीजनिंग इस वर्ष का सबसे कठिन और निर्णायक सेक्शन रहा।
इस बार पारंपरिक क्रिटिकल रीजनिंग के बजाय एनालिटिकल रीजनिंग पर अधिक जोर था। परीक्षा में आए सवाल कांटेंपेरी लीगल इशुज और बुनियादी कानूनी सिद्धांतों पर आधारित थे। करेंट अफेयर्स के सेक्शन के बारे में बताया कि इस वर्ष सबसे आसान रहा। सवाल सीधे, तथ्य आधारित और पिछले वर्षों के मुकाबले कहीं अधिक स्पष्ट थे।
https://ift.tt/tUZTWHx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply