करहल विकास खंड के ग्राम सचिवों ने शुक्रवार को ऑनलाइन हाजिरी (ERS) और गैर विभागीय कार्यों के दबाव के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप सचिवों ने सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिए। धरने के दौरान ग्राम सचिवों ने बताया कि उन्हें अपने विभागीय कार्यों के अतिरिक्त कई गैर विभागीय कार्य करने पड़ रहे हैं। इनमें कृषि विभाग की फार्मा रजिस्ट्री, लघु सिंचाई विभाग की जल संगणना, राजस्व विभाग की एग्री स्टेक, पराली प्रबंधन, पशु-पालन विभाग की गौशाला संचालन, आवारा पशु पकड़ना और समाज कल्याण विभाग के सत्यापन जैसे कार्य शामिल हैं। सचिवों का कहना है कि ये कार्य उनकी जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं हैं और इन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। सचिवों ने अपनी समस्याओं और गैर विभागीय कार्यों के भारी बोझ के समाधान की मांग करते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। धरने में एडीओ पंचायत गौरव कुमार, सचिव सुनील कुमार, सुभाष, राम प्रकाश, मनीष, रवि यादव, नवीन, योगेश, रितिक, रजनीश, संदीप यादव सहित कई अन्य सचिव उपस्थित रहे। सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि शासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देगा, तो वे आंदोलन को तेज करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।
https://ift.tt/cxFJLu0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply