करनाल जिले में पुलिस ने वाहन चोरी और अवैध नशा तस्करी के मामलों में अलग-अलग टीमों द्वारा की गई कार्रवाइयों में एक वाहन चोर और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोर से तीन चोरीशुदा दोपहिया वाहन बरामद किए गए, जबकि अवैध नशा तस्करी के एक मामले में नेटवर्क से जुड़े पांचवें आरोपी को काबू किया गया है। दोनों ही मामलों में पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप मचा है। जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम ने दोपहिया वाहन चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया है। यह कार्रवाई एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्र कुमार के नेतृत्व में और एएसआई राजेश कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा की गई। पुलिस ने गांव पाखाणा के दीपक उर्फ दीपू पुत्र धर्मपाल को काबू किया। तीन चोरीशुदा वाहन बरामद, पुराने मामलों का भी खुलासा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी और दो बाइक सहित कुल तीन चोरीशुदा दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपी ने थाना तरावड़ी क्षेत्र और करनाल शहर क्षेत्र से दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अवैध नशा तस्करी मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने अवैध नशा तस्करी के एक मामले में पांचवें आरोपी को काबू किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम ने उत्तर प्रदेश के जिला शामली के रज्जाक नगर निवासी सुशील कुमार पुत्र सोमपाल को गिरफ्तार किया। पहले चार आरोपी पहले ही हो चुके थे काबू पुलिस के अनुसार इस मामले में इससे पहले विकास सैनी, पवन कुमार, विजय और सुनील को 11 ग्राम स्मैक के साथ काबू किया जा चुका है। इन सभी आरोपियों को थाना मधुबन क्षेत्र से पकड़ा गया था और न्यायालय से दो दिन का पुलिस रिमांड लेकर गहन पूछताछ की गई थी। पूछताछ में सप्लायर का खुलासा, जांच जारी रिमांड अवधि के दौरान की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अवैध नशा अपने साथी सुशील कुमार से खरीदकर आगे सप्लाई करने के इरादे से लाए थे। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/EMi9AbI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply