बरेली में शुक्रवार को कमिश्नर भूपेन्द्र एस. चौधरी ने मंडलीय समीक्षा बैठक में चारों जिलों-बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत-के विकास कार्यों की पूरी रिपोर्ट खंगाली। कमिश्नर ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मिली रैंकिंग को बनाए रखना है तो हर विभाग को फील्ड में तेजी से काम करना होगा। CM डैशबोर्ड पर बरेली तीसरे नंबर पर
अक्टूबर 2025 में बरेली तीसरी, बदायूं 14वीं, शाहजहांपुर 22वीं और पीलीभीत 26वीं रैंक पर रहा। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले महीनों में रैंक और बेहतर होनी चाहिए। कृषि विभाग की समीक्षा-उर्वरक की कमी नहीं, पराली प्रबंधन पर फोकस
फार्मर रजिस्ट्री और पराली प्रबंधन पर विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि उर्वरक की उपलब्धता पूरी है। पराली जलाने से रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। धान खरीद की रफ्तार-40% से ज्यादा खरीद पूरी
मंडल में 7.19 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य के मुकाबले 40.11% धान खरीदा जा चुका है। किसानों को 96% भुगतान हो चुका है। कमिश्नर ने सेंटरों पर बोरे, तिरपाल और सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट-97.82% नियमित टीकाकरण
टीबी मुक्त अभियान, निक्षय मित्र, पोषण पोटली, एम्बुलेंस सेवा और संस्थागत प्रसव पर बिंदुवार समीक्षा हुई। मंडल में टीकाकरण 97.82% तक पहुंच गया है। आकांक्षात्मक विकासखंडों में हेल्थ पैरामीटर सुधारने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री कम्पोजिट स्कूल-कई जगह जमीन तय, कई जिलों में काम रुका कमिश्नर ने सभी विभागों को कार्यदायी संस्थाओं से तालमेल बढ़ाकर तेजी लाने के निर्देश दिए। युवा उद्यमी योजना- 54% लोन वितरण, बाकी पर बैंकों को अलर्ट
03 दिसंबर तक 54% ऋण वितरण हो चुका है। कमिश्नर ने बैंकर्स से मीटिंग कर शेष आवेदन जल्द निपटाने को कहा। निर्माण कार्य- 7 परियोजनाएं अभी तक शुरू नहीं, कारणों पर जवाब-तलब
दो करोड़ से अधिक लागत वाली 7 परियोजनाएं अभी शुरू भी नहीं हो सकीं। कमिश्नर ने विभागों से इसकी वजह पूछी और तय समय में काम शुरू कराने के निर्देश दिए।
अहस्तांतरित परियोजनाओं और निर्माणाधीन कार्यों की भी अलग-अलग समीक्षा की गई। बैठक में चारों जिलों के DM मौजूद
बैठक में DM बरेली अविनाश सिंह, DM बदायूं अवनीश राय, DM शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, DM पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह, CDO शाहजहांपुर और मंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/wx7MOAi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply