भदोही। कमलाकांत हत्याकांड के फरार आरोपी सुजीत कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। यह घोषणा भदोही थाना क्षेत्र के धसकरी गांव में हुई कमलाकांत की हत्या के मामले में की गई है। इस हत्याकांड में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सामाजिक संगठनों, ब्राह्मण समुदाय और विभिन्न नेताओं द्वारा प्रशासन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने थाना भदोही में पंजीकृत अभियोग (बीएनएस) से संबंधित फरार अभियुक्त सुजीत कुमार यादव पुत्र मेहीलाल, निवासी धसकरी भदोही की गिरफ्तारी के लिए यह नकद इनाम घोषित किया है। पुलिस लगातार फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति के पास सुजीत कुमार यादव के संबंध में कोई सूचना है, और उस सूचना के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी होती है, तो सूचनादाता को 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
https://ift.tt/z4lCFx8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply