गाजीपुर के विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत फतेहउल्लाहपुर उपकेंद्र महराजगंज में शनिवार को एकमुश्त समाधान योजना के तहत एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। पूर्वांचल के कमर्शियल डायरेक्टर शिशिर सिंह ने इस कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर चल रही व्यवस्थाओं और उपभोक्ताओं की भीड़ का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कमर्शियल डायरेक्टर शिशिर सिंह ने बताया कि ऐसे कैंप पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन पूर्वांचल में सर्वाधिक शिविर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने वर्षों से बिजली बिल जमा नहीं किए हैं। शिशिर सिंह ने इसे सरकार की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी योजना बताया। 3 तस्वीरें देखिए.. योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज में 100% और मूलधन में 25% तक की छूट दी जा रही है। यह छूट तीन चरणों में लागू है, जिसमें पहले चरण में सर्वाधिक लाभ मिलेगा। विद्युत चोरी के मामलों में पकड़े गए उपभोक्ताओं को 50% की छूट प्रदान की जाएगी। पहले चरण (दिसंबर) में 100% ब्याज माफी और 25% मूलधन छूट, दूसरे चरण में 100% ब्याज माफी और 20% मूलधन छूट, तथा तीसरे चरण में 100% ब्याज माफी और 15% मूलधन छूट का प्रावधान है। उपभोक्ताओं को बिल किस्तों में जमा करने की सुविधा भी दी जा रही है। कमर्शियल डायरेक्टर ने जानकारी दी कि पूरे पूर्वांचल में उपभोक्ता इस योजना में गहरी रुचि दिखा रहे हैं और कैंपों की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे, उनके खिलाफ तीन महीने बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग की यह योजना पुराने बकायेदारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है और इसे मिशन मोड में लागू किया गया है।
https://ift.tt/PF7pkjQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply