DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कबीर मगहर महोत्सव, समिति सदस्यों ने एडीएम से मुलाकात की:समय पर आयोजन के लिए अगले हफ्ते बैठक का आश्वासन मिला

मगहर। आगामी कबीर मगहर महोत्सव को निर्धारित तिथि पर सफलतापूर्वक आयोजित करने की मांग को लेकर कबीर मगहर महोत्सव समिति के कार्यकारिणी सदस्यों ने गुरुवार को अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर जयप्रकाश से मुलाकात की। उन्होंने महोत्सव समिति की आवश्यक बैठक बुलाने की भी मांग रखी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने एक हफ्ते के अंदर बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया। पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी और सभासद अवधेश सिंह के नेतृत्व में सभासदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी से मिलकर कबीर मगहर महोत्सव के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने महोत्सव को पूर्व निर्धारित तिथि पर आयोजित करने के लिए भी वार्ता की। समिति ने बताया कि पिछले साल 12 से 18 जनवरी तक चलने वाला महोत्सव कई कारणों से आयोजित नहीं हो पाया था। समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष महोत्सव समिति की बैठक नवंबर माह में ही आयोजित हो जाती थी। परंतु, दिसंबर माह का दूसरा सप्ताह समाप्त होने को है और अब तक महोत्सव समिति की कोई बैठक आहूत नहीं की गई है। मुलाकात के दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि कबीर महोत्सव मगहर की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा कार्यक्रम है। इसमें प्रतिवर्ष देशभर से हजारों की संख्या में पर्यटक, संत और श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं। उन्होंने जोर दिया कि यदि प्रशासनिक स्तर पर अभी से आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी जाएँ तो महोत्सव को और अधिक प्रभावी, आकर्षक और व्यवस्थित रूप दिया जा सकता है। इस पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने जिलाधिकारी से वार्ता कर अगले हफ्ते महोत्सव समिति की बैठक आयोजित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। इस मौके पर सभासद कृष्णचन्द्र सैनी, अतुल श्रीवास्तव और मेंहदी हसन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


https://ift.tt/tLlNzCV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *