लखनऊ के मोहनलालगंज के नेवाजखेड़ा प्राइमरी स्कूल से कबाड़ी को किताबें बेचने के मामले में आज कार्रवाई हो सकती है। प्रधानाध्यापक के अलावा कार्रवाई की जद में कुछ शिक्षक भी आ सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जांच के आदेश दिए गए थे। बुधवार सुबह इस मामले की जांच करने खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) नेवाजखेड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से विस्तार से घटनाक्रम के बारे में जाना। कई लोगों से अलग-अलग बात करने बाद फिर कबाड़ी से मिलकर उसका भी पक्ष लिया गया। वीडियो वायरल में दिखी थी नए सत्र की नई किताबें वायरल वीडियो में कबाड़ी स्कूल के भीतर से किताबें लेकर बाहर निकलते हुए दिख रहा है। स्कूल के बाहर मौजूद गांव के कुछ बच्चों ने कबाड़ी को रोका और बोरी खोली। जिसमें कक्षा एक से पांचवी के बच्चों को पढ़ाई जाने वाली किताबें थी। वीडियो में एक बाइक सवार पास खड़ा है। पास में खड़े गांव के कुछ लड़के कबाड़ी से पूछ रहे हैं कि बोरी में क्या किताबें हैं? एक लड़के ने ठेले के पास जाकर बोरी खोलने पर उसमें रखी किताबें दिखाई दे रही हैं। ठेलिया पर करीब छह बोरी में किताबें और अन्य समाग्री रखी हुई दिख रही है। जिसका वजन करीब दो क्विंटल बताया जा रहा है। पास में खड़े एक लड़के ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। ग्रामीणों से मिलकर तैयार की रिपोर्ट मोहनलालगंज BEO सुशील कनौजिया ने बताया कि बुधवार को मैं खुद जांच के लिए स्कूल पहुंचा था। यहां मेरे जाने के बाद कई ग्रामीण जुटे थे। मौके पर सभी ने इस बात की तस्दीक करते हुए बताया कि खुद प्रधानाध्यापक शिक्षक के साथ आए थे। और उनकी मौजूदगी में किताबें बेचीं गई है। इसके अलावा मैंने कबाड़ी से भी बात की है। उसने भी ये बताया कि रेट फाइनल करके पहले किताब बेची गई और फिर बाद में ये कह कर वापस ले गए कि इसका वीडियो वायरल हो गया है। ऐसे में प्रकरण पूरा साफ नजर आ रहा है। मैं बुधवार शाम तक जांच रिपोर्ट पूरी करके उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दूंगा। आगे की कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि मोहनलालगंज खंड शिक्षाधिकारी को इस प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पर जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहना ठीक नहीं है। BEO ने प्रधानाध्यापक से मांगा जवाब मोहनलालगंज बीइओ सुशील कनौजिया ने बीएसए के निर्देश के बाद नेवाजखेड़ा प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बीईओ ने प्रधानाध्यापक से कबाड़ी को बेची गई किताब किस वर्ष की हैं, इसकी जानकारी मांगी है। साथ ही अन्य सामाग्री की भी डिटेल जानकारी मांगी गई है। 20% बच्चों के पास किताबें नहीं नगर व ग्रामीण इलाकों के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 20% बच्चों के पास पाठ्यक्रम की सभी किताबें नहीं हैं। जुलाई व अगस्त में शिक्षकों ने किताबों की डिमांड बीईओ को भेजी थी। अभी तक नहीं पहुंची हैं। वहीं इस प्राइमरी स्कूल में ज्यादा किताबें होने पर प्रधानाध्यापक ने दूसरे स्कूलों के जिन बच्चों के पास किताबें नहीं। उन्हें देने के बजाए बेच दी हैं।
https://ift.tt/jQrgwfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply