रायबरेली में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस प्रकरण के मास्टरमाइंड और अजय फार्मा के संचालक दिवाकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अजय फार्मा पर 5 से 6 लाख कफ सिरप की शीशियां लेने का आरोप है। ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कुछ दिनों पहले दिवाकर सिंह और मेडिसिन हाउस के संचालक प्रियांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के बाद, मिल एरिया थाना पुलिस ने अजय फार्मा के संचालक दिवाकर सिंह को गिरफ्तार किया। हालांकि, इस मामले में दूसरा आरोपी प्रियांशु अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस दिवाकर सिंह के बैंक खातों की भी पड़ताल कर रही है। खातों से हुए लेनदेन का विवरण निकलवाया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि पैसे का लेन-देन कहां-कहां हुआ। पुलिस को संदेह है कि इस पूरे मामले में पर्दे के पीछे कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस उन सभी संदिग्धों की तलाश में भी जुटी हुई है। सीओ अरुण नौहवार ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर मिल एरिया थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना के बाद तथ्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/wTOFCeu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply