नशीले कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में विशेष जांच दल (SIT) की विवेचना जारी है। रॉबर्ट्सगंज थाने में पंजीकृत इस अभियोग की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं और कार्रवाई की गई है। विवेचना के तहत मुख्य स्टॉकिस्ट ‘शैली ट्रेडर्स’ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। फर्म के चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल को नोटिस जारी कर 10 दिसंबर तक सभी वित्तीय लेनदेन, लेजर और जीएसटी से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। अवैध कारोबार की इस श्रृंखला में शामिल अन्य फर्मों और व्यक्तियों को भी साक्ष्य सहित उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। इनमें सोनभद्र जनपद के मां कृपा मेडिकल स्टोर और शिविक्षा फर्म शामिल हैं। भदोही से दिलीप मेडिकल एजेंसी, आयुष इंटरप्राइजेज (नया बाजार) और राजेंद्र एंड संस ड्रग एजेंसी (परसीपुर) को भी नोटिस जारी किए गए हैं। यह भी सामने आया है कि राजेंद्र एंड संस ड्रग एजेंसी अंकिता गुप्ता (विजय गुप्ता की पत्नी, प्रोपराइटर शिविक्षा फर्म) द्वारा संचालित है। फर्म के भवन स्वामी को भी नोटिस प्रेषित किया गया है। जांच के दौरान ‘शैली ट्रेडर्स’ के खातों की पड़ताल में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पिछले दो वर्षों में फर्म द्वारा लगभग 425 करोड़ रुपए का संदिग्ध वित्तीय लेनदेन किया गया है। इस अवैध कारोबार में संलिप्त लगभग 30 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। अब तक इन खातों से करीब 60 लाख रुपए की राशि फ्रीज कराई जा चुकी है। SIT द्वारा पूरे नेटवर्क की गहन विवेचना जारी है, और अवैध व्यापार से जुड़े अन्य व्यक्तियों तथा फर्मों की भी पहचान की जा रही है।
https://ift.tt/sqnc27b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply