आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने SIR को लेकर पीडीएफ भवन में समाजवादी पार्टी के विधायकों, पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हमारे पार्टी के पदाधिकारी और साथी लगातार सक्रिय है और नजर बनाए हुए हैं। SIR में हम लोग लिस्ट अप टू डेट कर लेंगे। भाजपा के लोगों का खड्यंत्र आजमगढ़ में कतई सफल नहीं होगा। कफ सिरप कांड में सरकार पर बोला हमला आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कफ सिरप कांड पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोडिंन कफ सिरप पर रिसर्च करना चाहिए कि यह ताकत कहां से मिल रही है। जिन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए वह लोग धमकियां दे रहे हैं आखिर ताकत कहां से मिल रही है। और यदि इतनी बात गलत है तो कोडिंन का घोटाला नहीं है तो छापी क्यों पड़ रहे हैं। इस पूरे मामले में शुद्ध रूप से किसी को बचाने की और किसी को फंसाने की साजिश चल रही है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सवाल करते हुए कहा कि क्या पीडीएफ परिवार में ही अपराधी दिखते हैं क्या मुख्यमंत्री की बिरादरी के लोग अपराधी नहीं हैं जिनको बचाया जा रहा है अब यह सवाल है देश और प्रदेश के सामने। आने वाले समय में देश और प्रदेश की जनता इसका फैसला करेगी। बच्चों की जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं पैसा लूटने और कमाने के आगे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहां की समाजवादी पार्टी के लोग आज भी इस बात पर कायम है कि उत्तर प्रदेश के अंदर कुछ संगठित लोग बच्चों की भी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। पैसा लूटने और कमाने के आगे क्या यह सच नहीं है कि बच्चों की जान गई। क्या यह सच नहीं है कि यूपी से लेकर मध्य प्रदेश राजस्थान से लेकर झारखंड बंगाल से लेकर दूसरे देश के बाहर के हिस्सों तक यह बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है। आखिर इस नेटवर्क को बचा कौन रहा है। जिस तरह की भाषा मीडिया में चल रही है मैंने इससे पहले कभी नहीं सुनी। इस तरह की भाषा। इस तरह की भाषा जो लोग बोल रहे हैं। उनके पीछे कौन है। यह वह लोग हैं जो अपने को बहुत पाक साफ कहते हैं। यह जो लोग अपने को जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं जो अपराधीकरण के खिलाफत की बात करते हैं। मुख्यमंत्री की हैसियत से आए थे या भाजपा नेता की हैसियत से 2 दिन पूर्व आजमगढ़ जिले के दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के सवाल पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में मुख्यमंत्री की हैसियत से आए थे कि भाजपा के नेता की हैसियत से। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जब बैठक लेते हैं तो निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बुलाते हैं। हम लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं कि यहां का हर निर्वाचित जनप्रतिनिधि समाजवादी है। लेकिन किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आए थे हो सकता है कि अधिकारियों पर कुछ दबाव बनाने आए रहे हों।
https://ift.tt/J3bNsVq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply