इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को बहुचर्चित कफ सिरप कांड मामले में सुनवाई होगी। कोडीन सिरप तस्करी कांड के मास्टरमाइंड समेत कई आरोपियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं। इस मामले में बुधवार को यूपी सरकार की तरफ से पक्ष रखा जाएगा। याचिका में गिरफ्तारी पर रोक, FIR रद्द करने की मांग की गई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को अंतरिम राहत दी थी। सरगना शुभम जायसवाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत देते हुए अगले आदेश तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। साथ ही 17 दिसंबर को सुनवाई की तारीख तय की थी। कोलकाता से गिरफ्तार शुभम के पिता भोला प्रसाद ने समेत कई अन्य लोगों ने कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें विभिन्न जिलों में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की भी बात कही गई है।
https://ift.tt/n2OoEGi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply