यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कपल के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के डिप्टी मैनेजर आशुतोष सरकार के मोबाइल से करीब 10 कपल्स के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। कुछ वीडियो एक्सप्रेस-वे पर रोमांस करने वाले कपल्स के हैं तो दो-तीन वीडियो खेतों के अंदर के हैं। पुलिस के अनुसार, हलियापुर ट्रोल प्लाजा पर ATMS का एक सिंडिकेट काम कर रहा था। वह एक्सप्रेस-वे पर कार और खेतों में लोगों की अश्लील हरकत को CCTV से जूम करके कैप्चर करता। फिर वीडियो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लेते। मौके पर पहुंचते और ब्लैकमेलिंग करके वसूली करते। यह सिंडिकेट करीब ढाई साल से चल रहा था। सुपर-वेव कम्युनिकेशन एंड इंफ्रा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (SCIPL) कंपनी के डिप्टी मैनेजर आशुतोष सरकार और शशांक शेखर मुख्य किरदार थे। दोनों दोस्त थे। इसके लिए बाकायदा एक प्राइवेट आदमी रख रखा था, जिसका काम यह था कि एक्सप्रेस-वे पर CCTV में रिकॉर्ड हो रहे ऐसे वीडियो को काटकर मोबाइल पर सेंड करना और सर्वर से डिलीट कर देना। इसके बदले हर वीडियो का 300 रुपए प्राइवेट आदमी को देते थे। पुलिस इसकी भी तलाश कर रही है। यह सिंडिकेट सामने नहीं आता, अगर आशुतोष सरकार और शशांक शेखर में विवाद नहीं होता। दोनों में वीडियो से ब्लैकमेलिंग करके आए रुपयों के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोस्ती टूट गई। फिर आजमगढ़ के कपल का प्राइवेट सीन का वीडियो वायरल हो गया। शशांक शेखर ने ड्राइवर को दिए थे वीडियो, जो वायरल हुआ
अभी तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर ने आजमगढ़ के कपल का वीडियो ट्रक ड्राइवर काे दिया था। यही वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि आसपास के लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों रोजाना ऐसे वीडियो लोगों को दिखाते थे। ढाई साल से कभी आसपास के जरईकलां, हलियापुर और गौहनियां गांव की महिलाओं–लड़कियों के वीडियो वायरल होते तो कभी एक्सप्रेस–वे के। एफआईआर होने के बाद से शशांक शेखर फरार है। वह मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। यहां हलियापुर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। उसकी पत्नी और दो बच्चे घर पर हैं, जहां पुलिस का पहरा लगा है। अब पढ़िए.. आशुतोष सरकार की कहानी 20 हजार सैलरी, राइडर बाइक, लखनऊ तक दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता
आरोपी डिप्टी मैनेजर आशुतोष सरकार (30) की सैलरी 20 हजार की जॉब करता था, लेकिन उसकी लाइफ स्टाइल लग्जरी थी। वह राइडर बाइक, महंगे मोबाइल रखता। ब्रांडेड कपड़े और शूज पहनता। लखनऊ तक दोस्तों में शराब पार्टी ये इसका रूटीन बन चुका था। आशुतोष ने हलियापुर के डोभियारा में डेढ़ वर्ष पूर्व 15×30 की जमीन 3 लाख में खरीदी। उसकी शादी साल भर पूर्व हुई। पिता तपन सरकार गेट नंबर चार पर किराए की दुकान में झोलाछाप डॉक्टर की डिस्पेंसरी चलाते हैं। पिता तपन 25 वर्ष पहले पश्चिम बंगाल के ग्राम नहटा थाना गोपालनगर जनपद उत्तर 24 परगना से यहां आए थे। यहीं पर आशुतोष का जन्म हुआ। वह इकलौती संतान है। आशुतोष ने ग्रेजुएशन किया और अब अयोध्या से बीफार्मा कर रहा है। उसके साथ काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि रोज वो ऑफिस में पार्टी करता। लखनऊ से अधिकारी आते तो उन्हें होटल में ले जाकर खाना खिलाता। दोस्तों को अक्सर पार्टी देता था। कैमरे 500 मीटर तक कैप्चर करते, इसी का फायदा उठाते
सुल्तानपुर मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर हलियापुर टोल प्लाजा है। यहां से एक किलोमीटर दूर हलियापुर थाना है। टोल प्लाजा से रोजाना करीब 2000 वाहनों की आवाजाही संभालता है। इनमें से लगभग एक हजार कारें निकलती हैं। टोल के बाईं तरफ बनी दो मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर कंट्रोल रूम है। यहीं से सुल्तानपुर से गाजीपुर तक 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे मॉनिटरिंग होती है। एक शिफ्ट में 6-8 कर्मचारी और तीन शिफ्ट में लगातार ड्यूटी चलती है। सिर्फ तीन लोगों को सीसीटीवी कैमरों की एक्सेस थी यानी सिर्फ यही लोग फुटेज ले सकत थे। इसमें आशुतोष भी था। एक्सप्रेस–वे पर हर 2–2 किलोमीटर पर कैमरे लगे हैं। जो 500 मीटर तक फोकस कर सकते हैं। इसकी का फायदा उठाते। कपल सुनसान जगह पर कार रोकते, उन्हें लगता कोई नहीं देख रहा है। इसका फायदा सिंडिकेट उठाता और उन पर फोकस कर देता।
—————————
ये खबर भी पढ़ें…
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हजारों कपल के प्राइवेट VIDEO बने:टोल मैनेजर का कबूलनामा; अब तक 3 कर्मचारी गिरफ्तार, 4 को नौकरी से हटाया यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल के रोमांस का CCTV से वीडियो बनाने का मामला सामने आया था। इसमें ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के पूर्व मैनेजर आशुतोष सरकार को गिरफ्तार किया गया था। उसने पुलिस को अलग ही कहानी बताई।पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/A8puhxz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply