DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कन्हैया मित्तल बोले- “अयोध्या लाहौर में भी बनेगी”:फर्रुखाबाद में खाटू श्याम के जगराता में कन्हैया बोले- “भारत माता की जय ना बोलने वालों पर हमला”

फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में फतेहगढ़ मुख्य मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित खाटू श्याम के जगराता कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की मौजूदगी को लेकर भारी भीड़ जुटी। लोगों ने उनकी एक झलक पाने के लिए बेताबी दिखाई। कार्यक्रम में उन्हें मंच पर 8 बजे आने का समय बताया गया था, लेकिन वे करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। मंच पर आते ही उन्होंने जयकारों के साथ “हे मां मुझे तेरी जरूरत है” के भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बालाजी महाराज और खाटू श्याम भगवान के भजन गाए। देर रात तक वे मंच पर मौजूद रहे और बीच-बीच में भीड़ को शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। भजनों के दौरान विवादित बयान भजनों के दौरान कन्हैया मित्तल ने पाकिस्तान और भारत माता के विरोधियों को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, “ज्यादा खींचतान करोगा तो एक अयोध्या लाहौर में भी बना दी जाएगी।” इशारों ही इशारों में उन्होंने खास समुदाय को निशाने पर लिया और भारत माता की जय न बोलने वालों पर हमला बोला। उन्होंने मंच से सभी से भारत माता की जय का उद्घोष करने की अपील की।
छात्रा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम प्रेमियों का अभिवादन किया। इस दौरान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सिद्धी दीक्षित को रैंप के किनारे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थीं। गेस्ट हाउस में गेट पास धारकों के लिए विशेष प्रवेश व्यवस्था थी, लेकिन लंबी लाइन और धक्का-मुक्की के बीच लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।
भीड़ और प्रवेश व्यवस्था का हाल भीड़ का आलम यह था कि गेस्ट हाउस के अंदर से लेकर बाहर सड़क तक लोगों की कतार लगी रही। फर्रुखाबाद के अलावा एटा, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली समेत आसपास के कई जिलों से लोग कन्हैया मित्तल के भजनों को सुनने आए थे। अनियंत्रित भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।


https://ift.tt/biPUdHz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *