सम्भल के रघुनाथपुर सिलेटा गांव स्थित कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, अध्यापकों और हिंदू जागृति मंच के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने वंदे मातरम के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रप्रेरक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय गीत की रचना महाकवि बंकिम चंद्र चटर्जी ने की थी, जो देशवासियों में आस्था, श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करता है। शर्मा ने कहा कि 150 वर्ष पूर्व जिस गर्व और आत्मसम्मान के साथ यह गीत गाया जाता था, वही भाव आज भी जनमानस में प्रबलता से विद्यमान है। उन्होंने वंदे मातरम को देश के लिए त्याग और समर्पण की भावना जागृत करने वाला गीत बताया। हिंदू जागृति मंच के सुभाष चंद्र शर्मा, दुर्वेश सैनी और सुबोध कुमार गुप्ता ने वंदे मातरम के अर्थ, भावार्थ और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इसे मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया। सतीश कुमार, धर्मेंद्र बाबू, उमेश राघव, यशपाल सिंह, कुमारी ममता, नवनीता, प्रीति पाल और कुमारी रूपा ने महाकवि बंकिम चंद्र चटर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम को समर्पित अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य एवं हिंदू जागृति मंच के जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह ने की, जबकि संचालन दुर्वेश सैनी द्वारा किया गया।
https://ift.tt/dIoQ13H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply