कन्नौज में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी (डीएम) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिनोद कुमार ने पैदल गश्त किया। अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ होटल, ढाबों और शॉपिंग मॉल में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। डीएम और एसपी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कन्नौज कोतवाली पहुंचकर पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान डॉग स्क्वाड की मदद से संवेदनशील स्थानों, मंदिरों, शॉपिंग मॉल्स, होटलों, ढाबों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की सघन जांच की गई। एसपी बिनोद कुमार ने नागरिकों से नव वर्ष का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने और शराब पीकर वाहन न चलाने पर विशेष जोर दिया। एसपी ने चेतावनी दी कि हुड़दंग करने या नशे में पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी बिनोद कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करने को कहा। इसके अतिरिक्त, जिले भर के मुख्य बाजारों, पार्कों, मॉल्स, होटलों और ढाबों में भी चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
https://ift.tt/27hfx0d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply