कन्नौज में प्रधानमंत्री पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना के तहत कार्यरत रसोइयों को नए साल पर मानदेय का भुगतान किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने यह जानकारी दी। जनपद के कुल 1576 विद्यालयों में कार्यरत 3686 रसोइयों को सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2025 (तीन माह) का मानदेय दिया जाएगा। इनमें 1006 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, 259 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 194 कम्पोजिट विद्यालय, 39 अशासकीय सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय, 13 सहायता प्राप्त मदरसे, 4 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय विद्यालय, 1 अनुदानित संस्कृत विद्यालय और 60 इंटर कॉलेज शामिल हैं। रसोइयों की उपस्थिति के आधार पर कुल 2,19,81,997 रुपए की धनराशि को जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया है। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से नए वर्ष से पहले रसोइयों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित कर दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध, पारदर्शी और सुचारु ढंग से भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इससे रसोइयों को आर्थिक संबल प्राप्त हो सकेगा।
https://ift.tt/UyvTMgn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply