DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कन्नौज में 3 साइबर ठग गिरफ्तार:विदेश में नौकरी और वीजा दिलाने के नाम पर लेते थे रुपए

कन्नौज की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तिर्वा क्षेत्र में ईशन नदी पुल के पास से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लोगों को विदेश में नौकरी और वीजा दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार एंड्रॉयड मोबाइल, तीन पासबुक, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये ठग फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को निशाना बनाते थे। गहनता से जांच करने पर संदिग्धों के मोबाइल में “DELUXE INTERNATIONAL MANPOWER DELHI 60 @ 1000+” नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला। इसमें वीजा और विदेश में नौकरी के ऑफर से संबंधित चैट के स्क्रीनशॉट प्राप्त हुए। आरोपियों के व्हाट्सएप नंबर, आईएमईआई नंबर और बैंक अकाउंट नंबर को एनसीआरपी पोर्टल, जेएमआईएस पोर्टल और प्रतिबिंब पोर्टल पर सर्च करने पर लगभग 11 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले सामने आए। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए ठगों की पहचान सनोज यादव (पुत्र विजय सिंह, निवासी बहादुरपुर थाना विशुनगढ़), मानसिंह (पुत्र लालाराम, निवासी ढिपिया थाना इंदरगढ़) और हिमांशु (पुत्र सुबोध कुमार, निवासी मकरंदापुर थाना इंदरगढ़) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने https://ift.tt/UehMouw नामक एक वेबसाइट बनवाई थी। इसके माध्यम से वे व्हाट्सएप और मोबाइल कॉल के जरिए विदेश में नौकरी और वीजा बनवाने का झांसा देते थे। वे पीड़ितों से वीजा और ऑफर लेटर के नाम पर पैसे की मांग करते थे और उन्हें अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाते थे।


https://ift.tt/uMQRkxC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *