कन्नौज के छिबरामऊ में हाल ही में बनी एक सड़क निर्माण के कुछ ही दिनों बाद उखड़ने लगी है। 20 लाख रुपये की लागत से बनी इस सड़क के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दोबारा मजबूत सड़क बनाने की मांग की है। यह मामला छिबरामऊ क्षेत्र का है, जहां सलेमपुर के पास जीटी रोड से रतनपुर, हयातनगर होते हुए चंद्रपुर गांव तक 2400 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गांव के निवासी गजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान ही ठेकेदार को घटिया सामग्री के इस्तेमाल से रोका था, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। निर्माण पूरा होने के तीसरे दिन से ही सड़क टूटने लगी थी। अब भुगतान कराने से पहले गड्ढों को पैचवर्क के जरिए भरा जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सड़क उखड़ती देख कई ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और उन्होंने हाथ से सड़क उखाड़ते हुए वीडियो भी बनाए।
कन्नौज में संपर्क मार्गों के निर्माण में धांधली का यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले में ऐसी दर्जनों सड़कें हैं जो बनते ही उखड़ने लगीं और उनमें भ्रष्टाचार के आरोप लगे। यह स्थिति तब है जब जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक हैं, जिनमें सदर विधायक असीम अरुण सरकार में समाज कल्याण मंत्री भी हैं। इसके बावजूद सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को कथित तौर पर दरकिनार किया जा रहा है।
https://ift.tt/78ioKUB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply