कन्नौज में शनिवार शाम को एक सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, हरदोई, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बलिया और इटावा जिलों के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुरातत्व संग्रहालय के पास नवनिर्मित मुक्ता काशी मंच पर इन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। सर्वोदय विद्यालय रसड़ा, बलिया के बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि कानपुर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सर्वोदय विद्यालय न्योतनी, उन्नाव के छात्रों ने वंदेमातरम नृत्य पेश किया, वहीं सर्वोदय विद्यालय बालिका मोहन, लखनऊ की छात्राओं ने लोक नृत्य से सबका मन मोहा। इसी विद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक नाटक का मंचन किया। कल्याणपुर, कानपुर के छात्रों ने ‘संदेशे आते हैं’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि मैनपुरी जिले के भोगांव के छात्रों ने ‘मां तुझे सलाम’ गाने पर नृत्य और बांसुरी वादन का प्रदर्शन किया। इटावा जिले के सर्वोदय विद्यालय कांधनी के बच्चों ने सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने वाला एक नाटक प्रस्तुत किया। मैनपुरी जिले के बेबर से आई छात्राओं ने ‘पतवार बनूंगी’ गीत पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्वोदय विद्यालय हरदोई की छात्राओं ने कजरी गीत गाया और फर्रुखाबाद जिले के छात्रों ने नशामुक्ति पर आधारित नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के साथ छिबरामऊ की भाजपा विधायक अर्चना पांडेय, तिर्वा के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया और पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत भी मौजूद रहे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और कार्यक्रम के समापन पर उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
https://ift.tt/hofsjWv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply