कन्नौज में शीतलहर और कोहरे के कारण ठिठुरन बढ़ गई। सर्दी से बचाव के इंतजाम शहर में नजर नहीं आ रहे। कृषि वैज्ञानिक ने आलू की फसल में रोग लगने की संभावना जताई है। हालांकि गेंहू की बुवाई के लिए ये समय अनुकूल बताया। रात के समय कन्नौज का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जोकि पिछले दिनों की अपेक्षा 2 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां 12 से 14 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा भी चल रही। जिस कारण सर्दी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन की ओर से बचाव के कोई ठोस प्रबन्ध नहीं किए गए। शहरी क्षेत्र में अलाव जलते नजर नहीं आ रहे। जिससे राहगीर और पशु परेशान नजर आ रहे। जहां आग दिखी, वहीं एकजुट दिखते गौ-वंश सर्दी के कारण गौवंश और आवारा कुत्ते भी परेशान है। उन्हें जहां भी आग जलती दिखाई देती हैं, वहीं गौवंश और कुत्तों का झुंड नजर आने लगता है। सदर तहसील के पूर्वी गेट के पास और बस स्टैंड के आसपास गायों की खासी तादात नजर आ रही है। इन गायों को गौशालाओं में होना चाहिए, लेकिन नगर पालिका की लापरवाही के कारण सड़क पर गायों के झुंड नजर आते हैं। कोहरे में गौवंशों के सड़क पर टहलने से हादसों की संभावना रहती है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव ने बताया कि अगले पांच दिनों तक धुंध और कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। इस मौसम में आलू की पछेती फसल में झुलसा लगने की सम्भवना रहेगी। जिसकी किसानों को निगरानी करनी होगी। गेंहू की बुवाई में जिन्होंने विलम्ब कर दिया है, वह तुरन्त बुवाई कर दें। इसके अलावा सर्दी के प्रकोप से सरसों की फसल को बचाने के लिए फूल आने से पहले हल्की सिंचाई करनी होगी।
https://ift.tt/yLSEe0C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply