कन्नौज में वक्फ संपत्तियों के ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की गई है, जिसके लिए अब केवल दो दिन शेष हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा ‘उम्मीद’ पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का एक डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना है। पंजीकरण प्रक्रिया में मोबाइल नंबर दर्ज करना, ओटीपी प्राप्त करना और फिर संपत्ति का विस्तृत विवरण तथा भू-राजस्व अभिलेखों की जानकारी अपलोड करना शामिल है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले भर की वक्फ संपत्तियों को ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए विभाग ने शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी संपत्तियों को पोर्टल पर पंजीकृत कराया। यह प्रक्रिया अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। वारसी पब्लिक स्कूल के मौलाना ने जानकारी दी कि उनके स्कूल में दो कंप्यूटर ऑपरेटरों की मदद से संपत्तियों का पंजीकरण करवाया जा रहा है और काफी संपत्तियां पहले ही पंजीकृत हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई मस्जिदें, कब्रिस्तान और मजारें निजी संपत्ति के दायरे में आती हैं, जिनके पंजीकरण के संबंध में सरकार की आगामी गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जाएगा।
https://ift.tt/q1fICzH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply