कन्नौज में दिसम्बर महीने की शुरुआत के साथ ही बिजली बिल राहत योजना शुरू कर दी गई। इसके लिए कैम्प लगाए जा रहे हैं। योजना के तहत मूल बिल में भी छूट मिल सकेगी। इसके अलावा बिजली चोरी के मुकदमें में भी राहत मिल सकेगी। ये योजना घरेलू और कामर्शियल कनेक्शन पर लागू है। बिजली बिल राहत योजना दो किलोवाट के घरेलू कनेक्शन और 1 किलोवाट के कामर्शियल कनेक्शन पर लागू होगी। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को मूल बिल में 25 फीसदी की कटौती और ब्याज माफी का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा बिजली चोरी के मुकदमें में भी राहत मिल सकेगी। योजना का लाभ आमजन को देने के लिए बिजली विभाग की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में कैम्प लगाए जा रहे हैं, ताकि गांव और शहर के उपभोक्ता नजदीक के कैम्प में जाकर बिजली बिल का भुगतान कर सकें। मामले को लेकर बिजली विभाग के एक्सईएन मगन सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से हर बार एकमुश्त समाधान योजना के नाम योजना शुरू की जाती थी, लेकिन इस बार बिजली बिल राहत योजना के नाम से ये योजना शुरू की गई है, जोकि 1 दिसम्बर से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। इस बीच उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान किश्तों में जमा कर सकते हैं। मूल बिल में 25 फीसदी की कटौती का लाभ ले सकते हैं। पहले दिन उपभोक्ता हुए परेशान योजना का लाभ लेने के लिए पहले ही दिन कुछ उपभोक्ता बिजली ऑफिस पहुंचे, लेकिन उन्हें योजना का लाभ देने से इनकार कर दिया गया। उपभोक्ता नितिन बाजपेयी ने बताया कि बिजली ऑफिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर ने योजना का लाभ देने से इनकार कर दिया। जब उन्होंने एक्सईएन मगन से बात की तो बताया गया कि मार्च से पहले के जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया है, उनको ही योजना का लाभ मिल सकेगा।
https://ift.tt/0LqA9ro
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply