कन्नौज के सरायमीरा स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने जीटी रोड पर बस खड़ी करने को लेकर एक ड्राइवर ने ट्रैफिक कर्मी से अभद्रता की। बस सड़क पर खड़ी होने से जाम लग गया था, जिस पर ट्रैफिक कर्मी ने उसे हटाने को कहा था। बीती रात कन्नौज डिपो की वातानुकूलित बस को सड़क पर खड़ा कर सवारियां बैठाई जा रही थीं। ट्रैफिक कर्मी मनोज बघेल ने ड्राइवर को बस स्टैंड के अंदर ले जाने को कहा। इस पर ड्राइवर भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। वह खिड़की खोलकर नीचे उतर आया और झगड़ा करने के लिए आस्तीनें ऊपर चढ़ा लीं। मामला बढ़ता देख रोडवेज स्टैंड के आसपास खड़े अन्य बसों के ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह कन्नौज डिपो के ड्राइवर को शांत कराया। इस दौरान ट्रैफिक कर्मी मनोज बघेल अकेले पड़ गए। मनोज ने बताया कि ड्राइवर बस हटाने को तैयार नहीं था, जिससे जाम लग रहा था। फिलहाल, पुलिस ने बस का चालान कर दिया है। यह घटना कन्नौज में शाम के समय रोडवेज बस स्टैंड के बाहर ड्राइवरों द्वारा मनमानी तरीके से बसें खड़ी करने की समस्या को उजागर करती है, जिससे अक्सर ट्रैफिक जाम लगता है।
शाम को दिल्ली की ओर जाने वाली सवारियों की संख्या अधिक होने के कारण बसों की तादाद बढ़ जाती है। ड्राइवर और कंडक्टर बस स्टैंड के अंदर बसें खड़ी करने के बजाय बाहर सड़क पर खड़ी करने की होड़ लगाते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है। प्रशासन ने इस समस्या को देखते हुए शहर के बाहर अन्य डिपो की बसों को रोकना शुरू कर दिया है, और शहर में केवल कन्नौज डिपो की बसों को ही एंट्री मिलती है। इसके बावजूद ड्राइवरों की मनमानी से यह समस्या बनी हुई है। पिकेट ड्यूटी पर नजर नहीं आते पुलिस कर्मी सरायमीरा में रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे रोड के बीच करीब 500 मीटर एरिया में खूब भीड़ रहती है। यहां यात्रियों और राहगीरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। न ही कभी पिकेट ड्यूटी पर सरायमीरा चौकी के सिपाही नजर आते हैं। जिससे ट्रैफिक कर्मियों में भी असुरक्षा की भावना हर समय बनी रहती है।
https://ift.tt/vksGmES
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply