कन्नौज में अब सर्दी सताने लगी है। ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। जिसको लेकर गर्म कपड़ों की खरीददारी करने वालों की भीड़ दुकानों पर दिखना शुरू हो गई। सुबह और शाम मौसम में धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। बुधवार को कन्नौज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन की अपेक्षा सुबह और शाम को तापमान में गिरावट 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा रही है। जिस कारण सर्दी सबसे अधिक सुबह और शाम को सताने लग गई है। दोपहर के समय धूप रहती है, जोकि सर्दी से कुछ राहत दिला रही। दिन पर दिन सर्दी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, दुकानों पर गर्म कपड़ों के खरीदार भी वैसे-वैसे बढ़ते जा रहे हैं। दुकानों पर ग्राहकों की बढ़ती भीड़ को देखकर दुकानदार भी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस समय सर्दी और सहालग की वजह से गर्म कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है। मौसम और अधिक ठंडा होगा तो कपड़े भी अधिक तादात में बिकेंगे। कन्नौज में सुबह और शाम के समय आसमान में कोहरे की हल्की सी धुंध छा जाती है। जिस कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ती जा रही है। आबादी से बाहर के इलाकों में धुंध का असर साफ नजर आने लगा है। प्रशासन ने अब तक नहीं जलवाए अलाव- राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका की ओर से अलाव जलवाए जाते हैं। ये अलाव रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जलाए जाते हैं, लेकिन नवम्बर महीना बीतने को है। यहां अब तक प्रशासन अथवा नगर पालिका की ओर से अलाव जलवाने क कोई प्रबन्ध नहीं किए गए। जिससे सुबह, शाम और रात के समय आने-जाने वालों को समस्या हो रही।
https://ift.tt/hHTnySN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply