DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कन्नौज में पुलिस मुठभेड़ में 3 गौ-तस्कर गिरफ्तार:पैरों में लगी गोली, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी

कन्नौज में पुलिस की गौ-तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। यहां तीन गौतस्करों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर दो अन्य आरोपियों की तलाश की जाएगी। पुलिस को सूचना मिली कि गुरूवार को एक कंटेनर में भरकर कुछ गौवंशों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। जिसके आधार पर घेराबंदी करने के लिए पुलिस टीम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मुस्तैद हो गई। पुलिस को देखकर ड्राइवर ने कुछ दूर तक कंटेनर भगाया और फिर उसे छोड़कर भागने का प्रयास किया। यहां पुलिस ने रामपुर जिले के काशीपुर निवासी नईम को पकड़ लिया। उससे पूछताछ कर तालग्राम पुलिस ने नईम, अनस, अहेतशान, शमशेर और शहजाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि फरार गौ-तस्कर तेराजाकेट रोड पर भागने की फिराक में हैं। इस मामले को लेकर तालग्राम थाना पुलिस ने एसपी बिनोद कुमार को सूचना दी। कुछ ही देर में गुरसहायगंज, छिबरामऊ थानों का फोर्स व एसओजी टीम भी मौके पर पहुंच गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मायापुरवा के पास घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान मायापुरवा गांव के पास जंगल में छिपने की फिराक में पहुंचे गौ-तस्करों को पुलिस ने घेर लिया। यहां गौ-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान तीन गौ-तस्करों के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गौ-तस्करों में एहतशाम, शमशेर और सहजाद शामिल हैं। जिन्हें तालग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी बिनोद कुमार मौके पर पहुंच गए। अस्पताल पहुंच कर एसपी ने तस्करों ने पूछताछ की। इसके अलावा अनस नाम का एक तस्कर जो कन्टेनर निकालने के लिए रूट क्लियर करवाता है, वह भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


https://ift.tt/7pyZLQF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *