सौरिख-मैनपुरी रोड पर परौर गांव के पास पिकअप और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह हादसा रविवार शाम को हुआ। मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के ऊंचा इस्लामाबाद गांव निवासी योगेश कुमार (24), आनंद कुमार (18) और आकाश कुमार (25) सौरिख से कपड़े खरीदकर अपने गांव वापस जा रहे थे। वे योगेश की बुआ की बेटी के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए कपड़े खरीदने गए थे। सौरिख-कुसमरा मार्ग पर परौर गांव के पास मैनपुरी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में योगेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र और आनंद कुमार पुत्र विनोद कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आकाश कुमार पुत्र शैलेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से तीनों को सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने योगेश और आनंद को मृत घोषित कर दिया। आकाश को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया की शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, पिकअप की तालाश की जा रही है।
https://ift.tt/oYSGOmF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply