कन्नौज के तिर्वागंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में चौधरी राम मोहन लाल गहोई की पुण्य स्मृति में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 216 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 126 मरीजों को ऑपरेशन के लिए कानपुर रेफर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी तिर्वा राजेश चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर की एक टीम ने, जिसमें डॉ. पीनल, अनुष्का, रीता, संघप्रिय वर्मा, गौरव और उनके सहयोगी शामिल थे, मरीजों की जांच की। नेत्र जांच के साथ-साथ, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के चिकित्सक डॉ. संजीव तिवारी ने बीपी और शुगर के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर में रमेश चंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, देवेंद्र प्रताप सिंह, अजय चतुर्वेदी, नरेंद्र गुप्ता मलिक, राजेंद्र गुप्ता, कुंवर शैलेंद्र प्रताप सिंह, राजू चौहान, ओमप्रकाश यादव, आसू गुप्ता, शैलेश श्रीवास्तव, धर्मवीर यादव, संतोष श्रीवास्तव, शिशुपाल सिंह चौहान, शैलेश मनवसिया और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अंशुल गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह निःशुल्क नेत्र शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए काफी लाभदायक रहा, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।
https://ift.tt/W9XxjBL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply