कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ईसाई मिशनरी से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का आरोप है। यह घटना औसेर मौजा के करसाह गांव में हुई। रविवार दोपहर करसाह गांव में एक कमरे में अनुसूचित जाति के लोगों को ईसाई धर्म में बदलने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा था। आरोप है कि उन्हें हर महीने वेतन, घर, कपड़े और राशन का लालच दिया जा रहा था। गांव के उमाशंकर, विध्या सागर और पन्ना लाल कथित तौर पर इस गतिविधि में शामिल थे। गांव के कुछ लोगों को इसकी भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे और विरोध किया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही औसेर चौकी इंचार्ज श्याम पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आए। जिले में धर्मांतरण के मामलों को लेकर पहले भी खबरें आती रही हैं। हालांकि, राज्य में धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून की कमी को भी एक चुनौती बताया जाता है। इस मामले पर ठठिया थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि यह धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/OLa0szK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply