कन्नौज में मंगलवार शाम घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। जिलाधिकारी (DM) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने रात में सर्दी से बचाव के इंतजामों का निरीक्षण किया। कोहरे के कारण रोडवेज बसें अपने गंतव्य तक पहुंचने में 5 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान 9 या 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, हालांकि मंगलवार रात यह 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों को ठिठुरन से कुछ राहत मिली, लेकिन घने कोहरे ने राहगीरों और विशेषकर लंबी दूरी के वाहन चालकों के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं। महोबा डिपो की रोडवेज बस लेकर दिल्ली जा रहे चालक मोहम्मद शफीक ने बताया कि सामान्य दिनों में महोबा से दिल्ली पहुंचने में 10-12 घंटे लगते हैं, लेकिन कोहरे के कारण अब 16-17 घंटे का समय लग रहा है। सर्दी और कोहरे के चलते यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री मंगलवार रात 9 बजे स्वयं सर्दी से बचाव के नगर पालिका के इंतजामों का जायजा लेने सड़कों पर निकले। उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अलाव का निरीक्षण किया, जहां आग जलती मिली। बस स्टैंड के बाहर एक व्यक्ति को ठंड से ठिठुरते देख डीएम ने उसे कंबल ओढ़ाया। डीएम अग्निहोत्री ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग रैन बसेरे बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति बीमार या सर्दी से परेशान मिलता है, तो उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए एक टीम काम कर रही है। निरीक्षण के दौरान, डीएम की कार से आगे एक युवक बाइक पर बोतल में पेट्रोल लेकर दौड़ता दिखा। बताया गया कि उसे डीएम के पहुंचने से पहले अलाव जलाने की जिम्मेदारी दी गई थी, ताकि नगर पालिका के इंतजाम बेहतर दिखें।
https://ift.tt/KlvHaJc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply