कन्नौज जिले में गौशालाओं के बावजूद आवारा गौवंश सड़कों और खेतों पर दिखाई दे रहे हैं। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ये गौवंश मंडराते रहते हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इनके झुंड फसलों को नष्ट कर रहे हैं। शहर में सुबह और शाम जहां अलाव जलते हैं, वहां सर्दी से बचने के लिए बड़ी संख्या में गौवंश एकत्र हो जाते हैं। सरायमीरा स्थित रोडवेज बस स्टैंड, सदर तहसील, तिर्वा क्रॉसिंग और रेलवे रोड के आसपास हर समय आवारा गौवंश घूमते रहते हैं। ये गौवंश अलाव ताप रहे लोगों को सींग मारकर चोटिल भी कर रहे हैं, जिससे राहगीरों को इनसे बचने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है। शहर से सटे गांवों का भी यही हाल है। दिन के समय गौवंशों के झुंड खेतों में नजर आने लगे हैं, जो आलू और सरसों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसान अत्यधिक परेशान हैं। नारायनपुरवा गांव के निवासी अभिषेक कटियार ने बताया कि उन्हें दिन-रात आवारा गौवंशों से अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। हैबतपुर कटरा गांव के सुनील तिवारी ने कहा कि सर्दी के मौसम में फसलों की सुरक्षा के लिए उन्हें रात भर जागना पड़ता है। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि इतनी बड़ी संख्या में गौवंश कहां से आ जाते हैं। किसानों को फसल बचाने के लिए सर्दी का सामना करना पड़ता है, और सर्दी से बचने पर फसल नष्ट होने का डर रहता है।
https://ift.tt/VBPRFZE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply