कन्नौज में स्थानीय निवासियों ने गैस एजेंसी क्रॉसिंग पर अंडरपास के निर्माण की मांग की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की भी मांग की गई। यह मुलाकात गुरुवार देर शाम हुई, जब मंत्री असीम अरुण शहर के वृद्धाश्रम जा रहे थे। अकबरपुर सराय घाघ मोहल्ले के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहर की गैस एजेंसी क्रॉसिंग पर भीषण जाम लगता है, खासकर ट्रेन आने के समय यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाती है। जाम की समस्या से लोग परेशान स्थानीय लोगों ने मंत्री से इस जाम की समस्या के समाधान के लिए क्रॉसिंग पर अंडरपास बनवाने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने क्रॉसिंग के पास की बस्ती में जलभराव की गंभीर समस्या पर भी ध्यान आकर्षित किया, जो बरसात के मौसम में और भी विकट हो जाती है और बीमारियों का कारण बनती है। मंत्री असीम अरुण ने लोगों को उनकी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अंशुमान त्रिपाठी, आदित्य दुबे, अमित दुबे, महेंद्र दोहरे, सुनीता दोहरे, श्रम कुमार गौतम, कुलदीप तिवारी, अरविंद दुबे, राजू सविता, बिनोद दयाल, शिशुपाल सहित कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
https://ift.tt/btcuxYh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply