कन्नौज में कोटेदारों ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और गोवा जैसे राज्यों की तर्ज पर अधिक कमीशन दिए जाने की मांग की। शुक्रवार दोपहर जिले के तमाम कोटेदार जिला पूर्ति कार्यालय पर एकत्र हुए। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले उन्होंने यह प्रदर्शन किया और लाभांश (कमीशन) बढ़ाने की मांग को लेकर नारे लगाए। एसोसिएशन की सदस्य अनुराधा गुप्ता ने बताया कि कोटेदारों को राशन वितरण के एवज में वर्तमान में सिर्फ 90 रुपए प्रति कुंतल का कमीशन मिलता है, जो कि बहुत कम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, केरल और गोवा में यह राशि 200 रुपए प्रति कुंतल या उससे अधिक है। गुजरात में कोटेदारों को 20 हजार रुपए की न्यूनतम आय गारंटी दी जा रही है, जबकि उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को ऐसा कोई लाभ नहीं मिल रहा है। कोटेदारों ने तर्क दिया कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना समय पर राशन वितरण सुनिश्चित किया। इसके बावजूद, उनकी आय बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान, कोटेदारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर ग्रीश चंद्र मिश्रा, शिवशंकर दुबे, अवनीश कुमार, उर्मिला देवी, खातून बेगम, राम किशोर, तारा देवी, हिमांशु, गणेश शंकर श्रीवास्तव, अनिरुद्ध कुमार, अजय कुमार सहित कई अन्य कोटेदार मौजूद रहे।
https://ift.tt/Bg6d9a4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply