DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कन्नौज में कड़ाके की ठंड, बिजली कटौती से लोग परेशान:न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, फसलों और मवेशियों पर भी असर

कन्नौज में 2 जनवरी की शाम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि कोहरे का असर अन्य दिनों की अपेक्षा कम रहा। जिले में शुक्रवार शाम से हल्की फुहारें शुरू हुईं, जो शनिवार सुबह तक जारी रहीं। सड़क से लेकर वाहन तक रात के समय गीले नजर आए। यहां 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलीं, जिस कारण ठिठुरन बढ़ गई। शीतलहर से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते दिखे। शनिवार को शहर में हल्की धुंध भी छाई रही। जबकि अन्य दिनों की अपेक्षा कोहरे का असर रात में कम रहा। इन दिनों शीतलहर से बचने के लिए घरों, दफ्तरों और प्रतिष्ठानो पर लोग हीटर के सहारे समय व्यतीत कर रहे। ऐसे में सुबह, दोपहर और शाम को बिजली कटौती होने लग गई। शुक्रवार सुबह करीब तीन घण्टे और रात में एक घण्टे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। ऐसे में हीटर न जल पाने के कारण लोग सर्दी से परेशान दिखे। जहां जल रहे अलाव, वहीं नजर आ रही भीड़- कन्नौज में सर्दी का सितम सबसे ज्यादा राहगीरों और बाइक सवारों को सता रहा। ऐसे में मार्केट में, बस स्टैंड पर, रेलवे स्टैंड और चौराहों पर जहां भी अलाव जलता दिखाई देता है, वहीं भीड़ नजर आने लगती। हालांकि सर्दी को देखते हुए नगर पालिका का अलाव कम ही पड़ रहा है। तिर्वा क्रासिंग चौराहे के आसपास अलाव न जलने से लोगों को परेशानी हो रही। फसलों और मवेशियों में बीमारी का खतरा- घने कोहरे और मौसम के उतार-चढ़ाव से खेत में खड़ी फसलों में फंगल और फिजियोलॉजिकल बीमारी होने की उम्मीद है। जानवरों का दूध प्रोडक्शन भी कम हो सकता है। मवेशियों में बुखार की शिकायतें हो सकतीं हैं। कृषि मौसम केंद्र अनौगी के कृषि वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव ने बताया कि खेत में फफूंदनाशक, सल्फर आधारित उर्वरक का उपयोग करके और खड़ी फसलों में हल्की सिंचाई करके फसल को पाले से बचाया जा सकता है।


https://ift.tt/XloNObd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *