कन्नौज के ठठिया क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक आढ़ती से 60 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया। यह घटना मंगलवार रात 10 बजे कोहरे के दौरान हुई, जब बदमाशों ने आढ़ती की बाइक को लात मारकर गिरा दिया और तमंचा दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना ठठिया थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के पास जखई बाबा मंदिर मोड़ पर हुई। कन्नौज के दंदौरा खुर्द गांव निवासी अनुज कुमार अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी तीन बदमाशों ने उनकी बाइक में लात मार दी, जिससे वह गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने तमंचा सटाकर उनसे 60 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे अजय कुमार ने अनुज को सड़क पर खड़ा देखा और अपनी कार रोक दी। घटना की जानकारी मिलने पर अजय ने अपना मोबाइल अनुज को दिया, जिससे उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अनुज रात में ही थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। शुरुआत में पुलिस ने जांच के लिए चार दिन इंतजार करने को कहा, जिससे आढ़ती में रोष फैल गया। हालांकि, मामले को लेकर थानाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके। इस घटना और पुलिस की कथित लापरवाही को लेकर ठठिया मंडी के आढ़तियों में भारी रोष है। आढ़तियों ने आरोप लगाया कि कन्नौज से ठठिया की विशिष्ट मंडी तक कई आढ़तियों का आना-जाना रहता है, लेकिन उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने कन्नौज-ठठिया रोड पर पुलिस गश्त और टीमों की तैनाती की मांग की है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
https://ift.tt/XfR8DjT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply