कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला संगठन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी सदर तहसील में लगाई गई, जिसमें अटल जी के विभिन्न चित्र प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक सोच थे और सभी के दिलों पर राज करते थे। पाठक ने बताया कि अटल जी एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ देश को राजनीति और दल से ऊपर रखते थे। उन्होंने जिनेवा सम्मेलन का उदाहरण देते हुए बताया कि विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने भारत का पक्ष रखने के लिए सरकार का प्रतिनिधित्व किया था। पाठक ने यह भी कहा कि आज उनका जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और विकसित भारत के उनके सपने को प्रधानमंत्री मोदी साकार कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया ने अटल जी के कथन ‘अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा ‘कमल खिलेगा” का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज अधिकांश राज्यों में भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं, जो अटल जी के सपनों को साकार कर रही हैं। इस अवसर पर शैलेंद्र द्विवेदी, सौरभ कटियार, जीतू तिवारी, रामवीर कठेरिया, श्यामू राजपूत, शरद मिश्रा, हरिबख्श सिंह, समुद्र श्रीवास्तव, गोपाल चतुर्वेदी, प्रभात बाजपेई, मिथलेश बाथम, मनी अवस्थी, अखिलेश पांडे, कुलदीप दोहरे, पुष्पेंद्र प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/MoTZV7G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply