कन्नौज नेशनल हाइवे पर गुरुवार को ट्रकों की लंबी कतार लग गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ में कार्यक्रम के कारण कानपुर और लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को रोका गया। इस दौरान खाने-पीने की व्यवस्था न होने से ट्रक ड्राइवर और हेल्पर परेशान दिखे। सुबह से ही पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों को हाइवे पर तैनात किया गया था। इन कर्मियों ने ट्रकों को हाइवे पर एक तरफ लाइन से लगवाया। यह व्यवस्था प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए की गई थी, ताकि यातायात सुचारु रहे और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। दिल्ली से बंगाल जा रहे ड्राइवर सुनील ने बताया कि कन्नौज में पुलिस ने उनका ट्रक रोक दिया। उन्हें शाम 5 बजे तक रुकने के लिए कहा गया है। लंबी दूरी के साथ-साथ लोकल ट्रकों को भी रोका गया, जिससे कई ड्राइवर अनिश्चितता की स्थिति में हैं। हरदोई से गांगपुर जा रहे ड्राइवर जीत बहादुर ने बताया कि उन्हें भी कन्नौज में रोक दिया गया और कब तक रुकना होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। एक अन्य ट्रक ड्राइवर ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी 500 रुपये लेकर ट्रकों को आगे जाने दे रहे थे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो उनके ट्रक को रोक दिया गया। हाईवे पर खाने-पीने की दुकानें और अन्य इंतजाम न होने के कारण ड्राइवरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि वे ट्रक में रखे सामान से ही काम चला रहे हैं और पीने का पानी भी मुश्किल से मिल रहा है। इस मामले पर यातायात प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ट्रकों को सुबह से रोका गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लखनऊ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होते ही सभी ट्रकों को आगे जाने दिया जाएगा।
https://ift.tt/Rr95VOd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply