कन्नौज में जीटी रोड किनारे फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है। दिनभर या तो जाम की स्थिति बनी रहती है या वाहन रेंगते हुए चलते हैं, जिससे राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरायमीरा में तिर्वा क्रासिंग से लेकर अंधी मोड़ पर स्थित सब्जी मंडी तक ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या है। यहां जीटी रोड के दोनों ओर फुटपाथों पर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। कपड़े, मूंगफली, फल, अंडे और बिरयानी बेचने वालों ने फुटपाथों पर अपनी दुकानें लगा ली हैं। हालात ऐसे हैं कि खरीदारी करने आने वाले लोगों को अपनी बाइक खड़ी करने की जगह नहीं मिलती, जिसके कारण आए दिन दुकानदारों से झगड़े होते रहते हैं। सदर तहसील से लेकर बस स्टैंड और रेलवे रोड के आसपास का लगभग 600 मीटर का क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है, जहां हर दिन यातायात रेंगता हुआ ही नजर आता है। शहर के सरायमीरा क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड से लेकर रेलवे रोड के आसपास तक हमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। इसी क्षेत्र में नगर पालिका ने स्वयं पीडब्ल्यूडी की जगह पर 10 से 12 लोहे के खोखे (दुकानें) रखवाए हुए हैं, जो कि खुद एक अतिक्रमण है। सरायमीरा निवासी दिनेश ने बताया कि जीटी रोड किनारे खुद नगर पालिका ने अतिक्रमण कर रखा है। यही कारण है कि नगर पालिका इस भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने से बचती है। यदि वह अतिक्रमण हटाने का प्रयास करती है, तो स्थानीय लोग और व्यापारी नेता नगर पालिका द्वारा रखवाए गए खोखों का विरोध करने लगेंगे। फिलहाल, जनता जाम की समस्या से त्रस्त हो चुकी है। स्टैंड न होने से खाली दौड़ते रहते ऑटो, ई-रिक्शा नगर पालिका द्वारा ऑटो और ई-रिक्शा से पार्किंग शुल्क की वसूली तो लम्बे समय से कराई जा रही, लेकिन पार्किंग के लिए अब तक कोई जगह उपलब्ध नहीं करवा पाई। यही वजह है कि फुटपाथ पर दुकान क सामने कोई ऑटो खड़ा नहीं होने देता। जिस कारण ड्राइवर खाली ऑटो लेकर ही इधर से उधर दौड़ाते रहते हैं। जिस कारण और जाम लगता है।
https://ift.tt/VPQOq60
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply