कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित यूसुफपुर भगवान मोहल्ले में चोरों ने पांच बंद घरों को निशाना बनाया। बीती रात हुई इस वारदात से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। युसुफपुर भगवान मोहल्ला निवासी सूरज, लक्ष्मीदेवी और अनीता सहित पांच परिवारों के घरों में चोरी हुई। ये परिवार अपने पुराने घरों में ताला लगाकर मोहल्ले में ही बने नए घरों में सो रहे थे। चोरों ने रात में ताले तोड़कर और खिड़कियां काटकर घरों में प्रवेश किया। वे घर में रखे सामान, बर्तन, जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घरों के दरवाजे और खिड़कियां टूटी हुई देखीं, जिसके बाद उन्होंने पीड़ितों को सूचना दी। घर पहुंचने पर पीड़ितों ने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। एक साथ कई घरों में चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, घटना की पड़ताल की और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौट गए। मोहल्लेवासियों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यूसुफपुर भगवान मोहल्ले में लंबे समय से चोरी की कोई वारदात नहीं हुई थी। यह पहला मौका है जब एक साथ पांच घरों में चोरी हुई है। निवासियों का आरोप है कि यदि पुलिस की गश्त नियमित होती तो यह घटना नहीं होती। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले सदर कोतवाली की मकरन्दनगर चौकी क्षेत्र में मुख्य तिराहे पर स्थित चार दुकानों में भी चोरी हुई थी। चोरों ने वहां भी ताले और खिड़कियां तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था।
https://ift.tt/JbhOHA1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply