कन्नौज के ठठिया स्थित इत्र पार्क में उद्योग स्थापना के लिए भूखंड आवंटियों की समस्याओं के समाधान हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में विद्युत विभाग, जल निगम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) सहित संबंधित विभागों की टीमें मौजूद रहीं। शिविर में जिलाधिकारी की उपस्थिति में उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। जल निगम द्वारा कुल 27 पेयजल कनेक्शन जारी किए गए। विद्युत विभाग ने एक इकाई को तत्काल विद्युत कनेक्शन प्रदान किया, जबकि एक अन्य इकाई में विद्युत स्थापना का कार्य पूरा कराया गया। एचपीसीएल के अधिकारियों ने 15 भूखंड आवंटियों के गैस डिमांड फॉर्म भरवाकर आगे की कार्रवाई के लिए भेजे। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमी भूखंड आवंटियों को आश्वस्त किया कि उद्योग स्थापना की प्रक्रिया में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और प्रशासन उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर आरएम यूपीसीडा आशीष नाथ, डीजीएम यूपीसीडा शशिल यादव, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह, इत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी, महामंत्री प्रखर कपूर, प्रखंड मिश्रा, संजय कुमार और गौतम शुक्ला सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/kn7XJyD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply