फिरोजाबाद में भीषण ठंड और घने कोहरे के बीच मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेशों की अनदेखी कर स्कूल संचालित करना तीन प्राइवेट स्कूलों को महंगा पड़ गया है। शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्यमंत्री द्वारा शीतलहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए स्कूल संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद, कुछ प्राइवेट स्कूल इन नियमों की अनदेखी कर बच्चों को विद्यालय बुला रहे थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आशीष कुमार पांडे ने ठंड के बावजूद बच्चों को विद्यालय बुलाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया। जिन स्कूलों को नोटिस दिया गया है, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी और बीएसएम गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल शामिल हैं। अभिभावकों की शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। बीएसए ने संबंधित मामलों में जांच के आदेश देते हुए स्पष्ट किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।”
संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से अभिभावकों में राहत देखी जा रही है, जबकि प्राइवेट स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
https://ift.tt/jqvU38O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply