126 आलू किसानों ने बकाया भुगतान न होने पर बुधवार को कलेक्ट्रेट पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। बेंगलुरु की उत्कल ट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर किसानों का 3.80 करोड़ रुपए बकाया है। किसानों ने भूख हड़ताल के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा की। किसानों का आरोप है कि कई थानों में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कंपनी ने भुगतान नहीं किया है। कंपनी के अधिकारी कोल्ड स्टोर से लगभग पूरा आलू निकालकर बेच चुके हैं और गुपचुप तरीके से जिले से चले गए हैं। जिलाधिकारी (डीएम) के साथ हुई बैठक के बाद भी कंपनी के अधिकारियों ने किसानों को भुगतान नहीं किया। पिछली बैठक में डीएम ने बेंगलुरु जाकर कंपनी के अधिकारियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने जिला उद्यान अधिकारी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। किसानों ने बताया कि उत्कल ट्यूबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने नवंबर 2024 में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत किसानों को महंगे दाम पर आलू का बीज उपलब्ध कराया था। कंपनी ने उपज को भी महंगे दाम पर खरीदने का भरोसा दिया था। इस एग्रीमेंट के तहत कंपनी ने हापुड़ के कनिया कल्याणपुर, बाबूगढ़ और आसपास के गांवों के 126 किसानों के साथ-साथ मेरठ के किसानों को भी बीज दिए थे। किसानों ने कंपनी के अधिकारियों संजय महंत, परवीर, अमित तोमर और तरुण के साथ लिखित समझौते किए थे। जनवरी-फरवरी 2025 में आलू की उपज कंपनी को सौंप दी गई, लेकिन किसानों को भुगतान नहीं मिला। इस दौरान समरपाल सिंह, संदेश गिल, नदीम अहमद, मयंक, पुष्पेंद्र, हरपाल सिंह, शौकेंद्र बाना, मुनेश और दीपक शर्मा सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
https://ift.tt/vOiTmYA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply