अमेठी में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिले भर में ठंड से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे जिले में 40 स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, जिले की सभी तहसीलों, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, जहाँ आम जनमानस सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। गौरीगंज जिला मुख्यालय पर चौक बाजार के साथ-साथ असैदापुर, कटरा, लालगंज और गौरीगंज में रैन बसेरे संचालित हैं। मुसाफिरखाना तहसील परिसर और मुसाफिरखाना नगर पंचायत परिसर में भी रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। अमेठी शहर में रेलवे स्टेशन के अलावा अमेठी नगर पंचायत में निराश्रित आश्रय गृह की शुरुआत की गई है। इन रैन बसेरों में बड़ी संख्या में बेड उपलब्ध कराए गए हैं, जहाँ एक साथ सैकड़ों लोग रह सकते हैं। ठंड से बचाव के लिए कंबल और अलाव की व्यवस्था भी मौजूद है। गौरीगंज में 50, मुसाफिरखाना में 40, तिलोई में 60, अमेठी नगर पंचायत में 68 बेड और जगदीशपुर विकासखंड में 70 बेड की व्यवस्था निराश्रित आश्रय गृहों में की गई है। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अर्पित गुप्ता ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में रैन बसेरे संचालित हैं। शासन स्तर से सभी तहसीलों को 50-50 हजार रुपये की धनराशि भी भेजी गई है। उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मौजूद हैं और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आधार कार्ड दिखाकर यहाँ शरण ले सकता है।
https://ift.tt/E4VI0PQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply