मेरठ और आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। नए साल के पहले दिन गुरुवार को मेरठ में कड़ाके की ठंड के साथ बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। बुधवार को दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई। नहीं है राहत की उम्मीद बुधवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिरकर 16 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। सुबह के समय कोहरा अपेक्षाकृत जल्दी छंट गया, लेकिन दिनभर चली सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। शाम होते-होते शीतलहर का असर और तेज हो गया। कई दिनों से न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। घने कोहरे और प्रदूषण की मोटी परत के कारण दृश्यता भी प्रभावित रही। सुबह 10 बजे के बाद धूप निकलने के बावजूद ठंड का असर कम नहीं हुआ। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर का असर बना रहेगा। तापमान में और गिरावट के साथ कोहरा छाने की संभावना है। गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। AQI लाल श्रेणी में बरकरार मेरठ की हवा की गुणवत्ता में बुधवार को मामूली सुधार जरूर हुआ, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 316 दर्ज किया गया, जो मंगलवार के 340 से कुछ कम है, लेकिन यह अभी भी लाल श्रेणी में है। शहर के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है। गंगानगर में AQI 266, जयभीम नगर में 344, पल्लवपुरम में 339, बेगमपुल में 332 और दिल्ली रोड क्षेत्र में 339 दर्ज किया गया। ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार से जनजीवन प्रभावित है।
https://ift.tt/g8duxDY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply