औरैया जिले के अछल्दा विकास खंड क्षेत्र के हसनपुर गांव में सेंगर नदी के किनारे कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की संभावना को लेकर भूगर्भीय जांच तेज हो गई है। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की देखरेख में दिल्ली से आई एक इंजीनियरिंग टीम मशीनों की मदद से बोरिंग और ब्लास्ट का काम कर रही है। बुधवार और गुरुवार देर शाम से टीम गांव में डेरा डाले हुए है, जिसमें 60 से अधिक मजदूर कार्यरत हैं। नवंबर माह में ड्रोन सर्वे के दौरान मिले संकेतों के बाद इस क्षेत्र में कच्चे तेल की खोज की संभावना बढ़ी थी। इसी क्रम में हसनपुर गांव में बुधवार से गुरुवार शाम तक पहली बोरिंग पूरी की गई, जिसके बाद बोरिंग के भीतर एक ब्लास्ट भी किया गया। जांच के दौरान प्रयुक्त मशीन छोटी पड़ने पर दिल्ली से दूसरी मशीन मंगाई गई। गुरुवार से नदी किनारे दूसरी बोरिंग शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह प्रक्रिया करीब एक माह या उससे अधिक समय तक चल सकती है। यदि प्रारंभिक संकेत सकारात्मक मिलते हैं, तो आगे सर्वेक्षण और परीक्षण किया जाएगा। इसे ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि माना जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि और भविष्य में तेल उत्पादन के नए अवसर खुल सकते हैं। मुनागंज निवासी ग्रामीण श्याम सिंह ने बताया कि कच्चे तेल की खोज को लेकर लगातार काम चल रहा है और दिल्ली की इंजीनियरिंग टीमें इसमें लगी हुई हैं। ग्राम प्रधान अनिरुद्ध प्रताप सिंह के अनुसार, 170 फीट गहराई की एक बोरिंग पूरी होने के बाद दो ब्लास्ट किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, एक टीम द्वारा जांच पूरी हो चुकी है, जबकि दिल्ली से बुलाई गई दूसरी इंजीनियरिंग टीम के पहुंचने के साथ आगे की जांच जारी है। अब तक तेल मिलने के प्रारंभिक संकेत मिलने की बात कही जा रही है।
https://ift.tt/T10Zvx6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply