बस्ती में रेलवे की अव्यवस्थाओं के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे सहित कई रूटों पर चलने वाली प्रमुख एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं, जबकि दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ा और वे अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके। जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे की देरी से चली। इसी प्रकार, 22424 गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे 30 मिनट विलंब से पहुंची। 22423 अमृतसर जनसाधारण सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे, 14012 राधिकापुर एक्सप्रेस करीब 2 घंटे और 12556 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे की देरी से चली। इन देरी के कारण यात्रियों में नाराजगी देखी गई। विशेष ट्रेनों की स्थिति भी प्रभावित रही। 02565 बरौनी क्लोन स्पेशल लगभग 11 घंटे और 02563 न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल (अप) लगभग 4 घंटे 30 मिनट की देरी से चली। लंबी देरी के कारण कई यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर रात गुजारनी पड़ी, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रेलवे ने दो ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त भी कर दिया। इनमें 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और 13019 बाघ एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेनों के अचानक रद्द होने से यात्रियों की यात्रा योजनाएं बाधित हुईं और उन्हें वैकल्पिक परिवहन के लिए अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा। यात्रियों ने रेलवे पर समय पर सूचना और बेहतर प्रबंधन न कर पाने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों के विलंब और निरस्तीकरण का कारण परिचालन संबंधी दिक्कतें बताई हैं। उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
https://ift.tt/BatYq30
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply